राहुल गांधी की अपील पर कांग्रेस की केदारनाथ धाम रक्षा पदयात्रा स्थगित… आपदा आने के कारण लिया फैसला

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस से आज की बड़ी खबर, केदारनाथ धाम को लेकर चल रही कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा हुई स्थगित, सोनप्रयाग से पहले सीतापुर में कांग्रेस की पदयात्रा रोकी गई, कांग्रेस ने कहा आपदा की घड़ी में राज्य वासियो के साथ खड़ी है विपक्ष, राहुल गांधी की अपील के बाद रोकी गई पदयात्रा आपदा की घड़ी में कांग्रेसी करेंगे मदद