देहरादून: अगस्त माह में होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष ने अभी से ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि आगामी सत्र सरकार के लिए आसान नहीं होगा..और साथ ही बताया कि विपक्ष इमादारी के साथ पहाड़ से लेकर मैदान तक कई मुद्दों के जरिए सरकार को घेरने का काम करेगी..जिसमें कानून व्यवस्था, किसानों व नौजवानों के मुद्दों सहित आपदा के विषय पर सरकार सरकार से सवाल पूछे जाएंगे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री सवालों के जवाब के लिए तैयारी करके नहीं पहुंचते है। सरकार ने जनमुद्दों पर खामोशी की चादर ओढ़ ली है..आगे कहा कि सरकार सत्र में व्यवधान पैदा कर विपक्ष के सवालों से बचने का प्रयास करती है..