डोईवाला:
डोईवाला के दुर्गा चौक जॉली ग्रांट निवासी चंद्र मोहन सिंह नेगी आइटीबीपी में बतौर निरीक्षक के पद पर तैनात थे 25 जुलाई को पेट्रोलिंग के दौरान लाहौल और इस्फीथि हिमाचल प्रदेश में साथियों के लिए वैकल्पिक ब्रिज बनाते हुए नाला क्रॉस करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए थे 100 मीटर दूरी पर आईटीबीपी की अग्रिम चौकी द्वारा उन्हें जब बचाया गया और अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए थे। तो वहीं आज उनका पार्थिव शरीर जॉली ग्रांट स्थित उनके आवास पहुंचा जहां आइटीबीपी व पुलिस के जवानों उन्हें ने सशस्त्र श्रद्धांजलि देते हुए शाहिद के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी तो वही सरकार की ओर से परिवार को सत्वना देने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व आईजी संजय गुजियाल पहुंचे।