देहरादून:
उत्तराखंड में दिसंबर महीने में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुटा है। प्रदेश के 7 जिलों में आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों को लेकर अपर सचिव जितेंद्र सोनकर ने कहा कि सभी तैयारियों को समय से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी आयोजन में समय है और सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। खेल विभाग पूरे जोश के साथ तैयारियों में लगा हुआ है। दिसंबर माह में प्रस्तावित नेशनल गेम्स के लिए इस बार उत्तराखंड को होस्ट बनाया गया है। ऐसे में ये आयोजन उत्तराखंड के लिए एक सुनहरे मौके के साथ-साथ कई चुनौतियां लेकर भी आया है। अवस्थापना विकास की अगर बात करें तो खेल विभाग पिछले लंबे समय से प्रदेश भर में वर्ल्ड स्टैंडर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर के काम कर रहा है। इसी की बदौलत इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 90 फ़ीसदी काम नेशनल गेम्स को लेकर पूरे हो चुके हैं। वहीं खिलाड़ियों के लिए भी काफी अच्छा मौका है, क्योंकि मेजबान राज्य के खिलाड़ियों को किसी भी खेल के लिए क्वालीफाई करने की जरूरत नहीं होती है। उन्हें हर खेल में सीधे एंट्री का मौका मिलता है।