पिथौरागढ़:
पिथौरागढ़ आगमी 21 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 जनपद पिथौरागढ़ के आदि कैलाश के सीमांत गांव गुंजी (पार्वती कुंड) में प्रतिभाग करेंगे माननीय मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव हडखोला में 20 जून को पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे इसके पश्चात 21जून को धामी 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 जनपद पिथौरागढ़ के आदि कैलाश के सीमांत गांव गुंजी (पार्वती कुंड) में प्रतिभाग करेंगे..
जिलाधिकरी रीना जोशी ने कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए हडखोला पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को हैलीपैड, गेस्ट हॉउस की साफ सफाई, फर्नीचर,, विद्युत,भोजन तथा समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए