एसडीएम के निर्देशो के बाद भी नही हो पाया मालरोड के 10 मीटर की सडक का निर्माण, लोगो में आक्रोष

मसूरी:

पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर प्रशासन सभी तैयारियां पर नजर बनाए हुए है व समय-समय पर एसडीएम मसूरी द्वारा सभी संबधित अधिकारियों को सभी कार्यो को पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिये गए थे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा एसडीएम मसूरी के निर्देशों को ठेगा दिखाने का काम कर रहे है। लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले साल मालरोड के 10 मीटर के क्षतिग्रस्त हो गया था परन्तु दुर्भाग्य वश 10 मीटर का हिस्से का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।  एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी के द्वारा लोक निर्माण विभाग को 15 मई तक मालरोड के क्षतिग्रस्त 10 मीटर के हिस्से के निर्माण को लेकर सख्त निर्देश दिये थे। परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्देशों को दरकिनार कर दिया है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। मसूरी के पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, उपेन्द्र थपलियाल, रविंद्र सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि एसडीएम मसूरी के निर्देशों के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मालरोड के 10 मीटर की सड़क का निर्माण नही कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा लोहे के गेटर को खड़े कर दिए गए हैं परंतु सड़क कब बनेगी यह भगवान भरोसे है। उन्होंने कहा कि 10 मीटर की सडक का निर्माण नही हो पाया है जिससे मालरोड पर जाम लग रहा है लोग परेशान हो रहे हैं परंतु इससे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने को लेकर कई योजनाओं के तहत काम कर रहे है माल रोड को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाये जाने को लेकर 7 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये गए है परंतु लोक निर्माण विभाग के लापरवाह अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि 10 मीटर की सड़क का निर्माण 10 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाना चाहिए परन्तु लोक निर्माण विभाग को 10 मीटर की सड़क बनाने में सवा साल से भी ज्यादा का समय लग गया। उन्होंने शासन प्रशासन से लापरवाह लोक निर्माण के अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल ने बताया कि 10 मीटर की सड़क का निर्माण को लेकर लगातार काम किया जा रहा है मालरोड में अत्याधिक वाहनों की आवाजाही और लोगो की भीड के कारण दिन में सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर ठेकेदार को देर रात तक काम करने के निर्देश दिये गए है  है उन्होंने कहा कि जल्द 10 मीटर की सड़क बनकर तैयार हो जायेगी।