जैव विविधता दिवस के अवसर पर वन कर्मियों द्वारा वन क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान   

खटीमा:

विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर खटीमा उपवन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा के नेतृत्व में वन कर्मियों ने मेलाघाट रोड पर स्थित वन क्षेत्र में सफाई अभियान चला कर मार्ग के दोनों तरफ के वन क्षेत्र में रहागीरों द्वारा फैलाए गए प्लास्टिक कचरे की सफाई करी। एसडीओ संचिता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर लोगों द्वारा फेके गए प्लास्टिक आदि के कचरे को साफ किया गया है। जिसके लिए नगर पालिका खटीमा द्वारा उन्हें सफाई वहां भी उपलब्ध कराया गया। उन्होंने वन क्षेत्र से होकर यात्रा करने वाले लोगों से अपील करी की वन क्षेत्र की में जैव विविधता को बनाए रखने में सहयोग करते हुए वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कचरा ना फैलाएं जिससे कि वन क्षेत्र की जैव विविधता बरकरार बनी रहे।