राजपथ पर उत्तराखंड की चार धाम पर आधारित झांकी रही आकर्षण का केंद्र।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली राजपथ पर उत्तराखंड की ओर से संस्कृति विभाग के जरिए चार धाम पर आधारित झांकी उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के रूप में देशवासियों के आकर्षण का केंद्र रही जहां बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के सांकेतिक रूप से देश और दुनिया के तमाम लोगों ने दर्शन किए और अध्यात्म के अलावा पर्यटन धर्मस्व के साथ ही प्रदेश में किस प्रकार की खुशहाली है उसी को बयां करती उत्तराखंड के संस्कृति विभाग की ओर से झांकी प्रस्तुत की गई जिसने सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस झांकी को रिहर्सल से लेकर राजपथ पर लाने तक की संपूर्ण जिम्मेदारी सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के उप निदेशक के एस चौहान कि हमेशा की तरह होती है और इस बार भी के एस चौहान ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी किया है । यही कारण है कि आज पूरे देश में उत्तराखंड की चार धाम पर आधारित झांकी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही।