जनपद चमोली के पोखरी ब्लॉक में बीएसएनएल टावर के समीप 97.30 लाख रुपये की लागत से एक पर्यटन अतिथि गृह का निर्माण किया गया था।

चमोली

जनपद चमोली के पोखरी ब्लॉक में बीएसएनएल टावर के समीप 97.30 लाख रुपये की लागत से एक पर्यटन अतिथि गृह का निर्माण किया गया था। इस अतिथि गृह का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 7 दिसम्बर 2021 को किया गया था।

किंतु उद्घाटन के 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह अतिथि गृह अभी तक संचालित नहीं हो पाया है। भवन की स्थिति भी अत्यंत खराब हो चुकी है, सभी शीशे टूट चुके हैं तथा भवन जर्जर अवस्था में है। अगर अतिथि गृह का संचालन शुरू हो जाता तो सरकार की आमदनी भी होती और लोगों को भी सहूलियते मिलती।