डोईवाला/देहरादून : उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह रविवार को अपनी पत्नी के साथ डोईवाला गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा लंगर हॉल पहुंचे जहाँ उन्होंने माथा टेक कर प्रदेश में अमन चैन सुख शांति की अरदास करी और सभी प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की बधाई दी। गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी से जुड़े पदाधिकारी ने महामहिम राज्यपाल कोर सरोफा व तलवार भेंट कर उनका आभार जताया। इस दौरान राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने कहा की हम सभी को गुरु वाणी के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश व प्रदेश हित व मानव हित के लिए सदेव कार्य करते रहना चाहिए।