जौनसार बावर की पहली फिल्म, मैरै गांव की बाट सेंट्रियो मॉल में लगातार पांचवें हफ्ते भी रही हाउस‌ फुल

देहरादून – देहरादून 6 जनवरी सामाजिक सरोकारों को समर्पित जौनसार बावर की पहली फिल्म मैरै गांव की बाट लगातार 5 हफ्तों तक देहरादून के सेंट्रियो मॉल में हाउस फुल चल रही है। इस उपलब्धि पर पदमश्री बसंती बिष्ट ने फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान को सेंट्रियो मॉल में शाल ओढाकर सम्मानित किया। बसंती बिष्ट आज फिल्म देखने सिनेमा हाल में आयी थी ..इस अवसर पर पदमश्री बसंती बिष्ट ने कहा है कि क्षेत्रीय सिनेमा के इतिहास में यह कीर्तिमान पहली बार हुआ जब लगातार पांच हफ्तों तक हाउस फुल चल रही है। उन्होंने कहा है कि जौनसार बावर की सामाजिक मान्यताओं पर आधारित यह फिल्म न केवल एक चलचित्र है बल्कि इस फिल्म के माध्यम से लोक संस्कृति का नवजागरण हो रहा है। उन्होंने कहा है की फिल्म के माध्यम से जिस प्रकार से जौनसार बावर के प्राकृतिक सौंदर्य, वहां की बोली भाषा, रीति रिवाज और परंपराओं महिलाओं का सम्मान दिखाया गया वह सराहनीय प्रयास है । उन्होंने कहा कि मैं आज फिल्म को देखकर खुद भी भावुक हो गई पदमश्री बसंती बिष्ट ने कहा कि लोक संस्कृति को जिंदा रखने के लिए इस प्रकार की फिल्में समय-समय पर बनती रहनी चाहिए..फिल्म की परिकल्पना देने वाले के एस चौहान तथा निर्देशक अनुज जोशी , फिल्म के अभिनेता के अभिनय और अन्य कलाकारों, गीतकारों, संगीतकारों की उन्होंने बहुत सराहना की इस  फिल्म की खास बात यह है कि इसकी संपूर्ण शूटिंग जौनसार बावर क्षेत्र में हुई जबकि फिल्म में काम करने वाले अधिकांश कलाकार नए थे और प्रत्येक कलाकार जौनसार बावर का निवासी है। फिल्म को जौनसारी बोली भाषा में प्रदर्शित किया गया जिससे क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति जीवित रह सके..