प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा पार्टी मुख्यालय में करेंगे बड़ी बैठक

देहरादून:

आगामी 10 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा पार्टी मुख्यालय में बड़ी बैठक करेंगे वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सह प्रभारी का 10 सितंबर को कांग्रेस मुख्यालय में आगमन होगा इसके बाद वह कई विषयों पर बड़ी बैठकें करेंगे जिसमें निकाय चुनाव से संबंधित चर्चा भी की जाएगी इसके अलावा केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी वहीं अगर बात करें प्रदेश के अंदर इस समय कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर है उसको लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा इस दौरान कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे इसी क्रम में मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी सह- प्रभारी मनोबल बढ़ाएंगे