उत्तराखंड में जल्द होंगे निकाय चुनाव- शहरी विकास मंत्री

देहरादून: सितंबर में प्रस्तावित निकाय चुनाव को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, सरकार नगर निकाय चुनाव के लिए तैयार है..जल्द ही उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव होंगे..उन्होंने कहा इसके लिए चरणबद्ध तरीके से काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है..बताया कि मतदाता सूची का काम पूरा हो चुका है और सीमांकन का कार्य अंतिम चरण में है..साथ ही कहा कि आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होते ही चुनाव करा दिए जाएंगे..