वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वन रेंज में किया वृक्षारोपण, वन क्षेत्राधिकारियों ने लगाए विभिन्न प्रजातियां के पेड़

अल्मोड़ा:

चौखुटिया – अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा के वन परिसर कार्यालय चौखुटिया में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत
वन क्षेत्राधिकारी चौखुटिया विक्रम सिंह कैड़ा के नेतृत्व में देवदार, काफल, तिमूर, दाडिम,खडिक, तेजपात सहित अन्य प्रजातियों के 40 फलदार छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।वन क्षेत्राधिकारी चौखुटिया विक्रम सिंह कैड़ा ने कहा पर्यावरण रक्षा और जीवन सुरक्षा के लिए पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की प्रत्येक व्यक्ति को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करें और उसकी देखभाल भी करें। उन्होंने कहा जब तक हम धरती को हरा – भरा नहीं बनाएंगे। तब – तक मानव जीवन पर जल प्रदूषण आक्सीजन की कमी जैसे अन्य खतरा मंडराते रहेंगे। अधिक – अधिक पौधे लगाएंगे तो हमें अधिक बारिश की पानी व शुद्ध हवा मिलेगी। एक पौधा सौ पुत्रों के समान है। पौधे बड़े होकर वृक्ष बनते हैं और हमारी बहुत जरूरतों को पूरा करते हैं। आने वाले समय में ये वन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर सहयोग करेंगे।