मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने काशीपुर पहुंचकर निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण

काशीपुर:

उत्तराखंड सरकार के  वित्त एवं शहरी विकास एव आवास , विधायी एव संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने  सोमवार को    जनपद भ्रमण के दौरान काशीपुर  के मुरादाबाद रोड स्थित नवीन कृषि मंडी के अतिथि गृह में  पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  उन्होंने अधिशासी अभियंता पेयजल निगम शिवम द्विवेदी से कार्य की धीमी गति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से दूरभाष पर वार्ता कर एसटीपी प्लांट में शीघ्र विद्युत संयोजन देने के निर्देश दिए ताकि कार्य तेजी से पूर्ण हो सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता पेयजल को निर्देश दिए की वे आपसी समन्वय बना कर  कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने जुलाई माह में टीसीपी प्लांट के टेस्टिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी  दिए जिससे कि कार्य का संचालन निर्बाध रूप से चल सके।