”
रिपोर्ट-यामिनी मैठाणी पंत
देहरादून
भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए में आज 425 जैंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सेना में अधिकारी बन चुके हैं जिनमें 341 भारतीय सेना को नए सैन्य अफसर मिले हैं वहीं 84 विदेशी कैडेटों ने भी पास आउट किया है ।भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में आज पासिंग आउट परेड में कोविड-19 का पूरे तरीके से पालन किया गया इस बार की पीओपी में नए बने इस सैन्य अधिकारियों के परिवारजनों को भी नहीं बुलाया गया था हालांकि इस दौरान नए सैन्य अधिकारियों के कंधों पर उनके इंस्ट्रक्टर ओं के द्वारा सितारों को सजाया गया आज की पासिंग आउट परेड में बतौर रिव्यु ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली हालांकि
इस बार 341 जेंटलमैन कैडेट्स में 37 कैडेट उत्तराखंड के ही हैं। देशभर में देखा जाए तो उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं तो वही दूसरे नंबर पर हरियाणा राज्य है जहां से 38 जैंटलमैन कैडेट देश की सेना में शामिल हुए। इस तरह देश में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड राज्य है, जहां से 37 कैडेट पास आउट होकर सेना में अफसर बने।
इसके साथ पंजाब से 32, बिहार से 29, दिल्ली और जम्मू कश्मीर से 18, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से 16, मध्य प्रदेश से 14, पश्चिम बंगाल के 10, केरला के 7, झारखंड और मणिपुर से पांच, नेपाल के मूल निवास वाले भारतीय दो, तेलंगाना से दो, वहीं, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, लद्दाख, उड़ीसा, तमिलनाडु और त्रिपुरा से 1-1 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में शामिल हुए हैं।
वही सेना में बने नए अधिकारियों में से मुकेश कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया वहीं दीपक सिंह को गोल्ड मेडल और मुकेश कुमार को रजत और नवनीत सिंह को कांस्य पदक से नवाजा गया हालांकि इस दौरान इन सभी जेंटलमैन कैडेटों का जोश देखने लायक था।