उत्तराखंड फिर से एक बार भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है वहीँ बता दे कि राजधानी देहरादून से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है यहां ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत हो गई है जिसमें इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में बताया जा रहा है कि छह लोगों की मौत हो गई है..
इस हादसे में जान गंवाने वालों में तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं. इसके अलावा एक लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है..ये एक्सीडेंट इतना भीषण था कि हादसे का शिकार हुई कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई..
वहीँ जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सोमवार देर रात करीब दो बजे देहरादून के ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ..यहां कार में एकसाथ सात लड़के और लड़कियां घूमने निकले थे, जिनमें से तीन लड़के और तीन लड़कियों की मौत हो गई..कार में सवार सभी लोगों की उम्र 25 साल से कम है..