दाती त्यौहार की तैयारिया शुरू ,भेड़ पालकों में भारी उत्साह

लोकेशन – ऊखीमठ

 

दाती त्यौहार की तैयारिया शुरू ,भेड़ पालकों में भारी उत्साह

 

छ: माह सुरम्य मखमली बुग्यालो मे प्रवास करने वाले भेड़पालको के प्रमुख दाती त्यौहार की सभी तैयारिया शुरू कर दी गयी है । ग्रामीण व परिजनो ने दाती त्यौहार मे शामिल होने के लिए ऊंचाई वाले बुग्यालो की ओर रूख कर दिया है । 6 माह बुग्यालो मे प्रवास करने वाले भेड़ पालको के दाती व लाई त्यौहार मनाने की परम्परा युगो पूर्व की है तथा वर्तमान युग मे भी भेड़ पालक दोनो त्यौहारो को उत्साह व उमंग से मनाते है । भेड़ पालको का दाती त्यौहार रक्षाबंधन के निकट कुल पुरोहित द्वारा घोषित तिथि पर मनाया जाता है तथा दाती त्यौहार के दिन वन देवियो, ऐडी – आछरियो , क्षेत्रपाल, सिद्धवा- विद्धवा सहित पंचनाम देवी – देवताओ की विशेष पूजा – अर्चना के साथ भेड़ – बकरियो के सेनापति की नियुक्त की जाती है जबकि लाई त्यौहार प्रतिवर्ष भाद्रपद माह की पांच गते को मनाया जाता है तथा लाई त्यौहार के दिन भेड़ बकरियो के ऊन कटाई – छटाई की जाती है । भेड़पालको का दाती त्यौहार ऊंचाई वाले बुग्यालो मे मनाया जाता है तथा लाई त्यौहार निचले इलाको की मनाने की परम्परा है ।