दून मेडिकल कॉलेज में आज लगा रक्तदान शिविर… प्रबंधन और डॉक्टरों ने किया रक्तदान…. मरीजों ने कहा यही हैं असली धरती के भगवान!

 

देहरादून

आज दिनाँक 31/07/25 को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा दून मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर०एस बिष्ट ने सबसे पहले रक्तदान किया और अन्य सहकर्मियों को रक्तदान करने के लिए आग्रह किया।इस रक्तदान शिविर 100 के आसपास कर्मचारियों ने आपने रजिस्ट्रेशन करवाया लेकिन रक्तदान करने की तय अहर्ताओं  में लगभग लोगो ने रक्तदान किया इस अवसर पर प्राचार्या डॉ गीता जैन,डॉ एन०एस बिष्ट डॉ अतुल एनस्थीसिया विभाग रक्त केंद्र प्रभारी डॉ शशि उप्रेती,डॉ नेहा बत्रा,डॉ सुशील ओझा नेत्र विभाग डॉ अशोक कुमार,डॉ अंजुम निशान,रेडियोलॉजिस्ट महेंद्र भंडारी,संदीप राणा ,स्टोर इंचार्ज नवीन खण्डूरी, रोहित वर्मा,दिनेश रावत, रक्त केंद्र परामर्शदाता अनीता सकलानी,नर्सिंग अधिकारी प्रतिभा सत्याल,रक्तकेन्द्र टैक्नीशियन आशीष खाली,प्रीतम रावत,संजीव यादव,एकता बिष्ट,प्रेम पंत, दीपक राणा,हरीश भट्ट,आदि सम्मलित रहे।