देहरादून
सीएम धामी ऑन ऑपरेशन कालनेमि, कहा- देवभूमि में आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि की शुरुआत की गई है जिसके तहत अब तक 100 से अधिक ढोंगी बाबाओ पर गिरफ्तार किया गया है जो भगवा चोला धारण करके लोगों से ठगी करने का काम करते थे।
सीएम धामी ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि ये अभियान जारी रहेगा। और इस अभियान को अधिक व्यापक रूप से चलाया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।