उत्तराखंड में कावड़ यात्रा हुई शुरू जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामत।

 

हरिद्वार

 

उत्तराखंड में कावड़ यात्रा हुई शुरू जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामत।

श्रावण मास का आज पहला दिन है और आज ही से कावड़ यात्रा भी प्रारंभ हो जाती है और अलग अलग राज्यों से आये कावड़िये भी जल उठाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते है, वही कावड़ यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न हो उसको लेकर आज उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी दीपम सेठ ने मय फोर्स अधिकारियों के साथ माँ गंगा का पूजन किया। डीजीपी दीपम सेठ ने कहा हमारी कार्ड मेरे को लेकर पूरी तैयारी है यह हमारी आस्था का प्रतीक है कावड़ यात्रा श्रावण मास का पहला दिन है इस शुभ अवसर पर आज हम सभी ने गंगा पूजन में एकत्रित होकर प्रशासन और पुलिस की टीम ने हम सब लोगों ने यही प्रार्थना की है क्योंकि यह बहुत बड़ा आयोजन है यह निर्विघ्न सफलतापूर्वक संपन्न हो हमने पिछले एक माह से व्यापक स्तर पर उत्तराखंड ही नहीं बल्कि सीमावर्ती राज्य जहां से कावड़ यात्रा निकलती हैं हरयाणा, यूपी, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान सभी से हम लोग निरंतर संपर्क में है और हमारी सारी व्यवस्थाएं चाहे वह सुरक्षा की दृष्टि से हो यातायात प्रबंधन या फिर नियंत्रण से हो वह सब चीज हमने पूरी तरह से कर ली है। हमने हरिद्वार से लेकर नीलकंठ महादेव तक हमने इसके लिए एक पूरी योजना बनाकर जो हमने जॉन सेक्टर सब सेक्टर विभाजित किए हैं हमारे उत्तराखंड का पुलिस बल केंद्रीय पुलिस बल एसडीआरएफ का पुलिस बल हमारे ड्रोन्स हमारा इंटेलिजेंस का स्टाफ है एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम है कुल मिलाकर 7000 के करीब पुलिसकर्मी लगाए गए हैं विशेष टीमें है ड्रोन सीसीटीवी से लगातार नजर की जा रही है हम सीमावर्ती राज्यों के कंट्रोल्स से बराबर संपर्क में है, और हमारे कर्मी उनके कर्मियों से लगातार समन्वय भी कर रहे हैं,वही तोड़फोड़ की जो घटनाएं सामने आ रही है उसे पर बोलते हुए डीजीपी दीपम सेठ ने कहा जो इस तरह की एक दो घटनाएं सामने आई है उन पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है गिरफ्तारी की गई है और यह मेरा अनुरोध अपील है ऐसे जो कुछ तत्व है जो इतना भारी हमारा समूह इतनी श्रद्धा लेकर यहां आते हैं उनका यह पर्व है उनका यह उत्सव है उसमें कोई भी व्यवधान अवरोध डालेगा तो पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।

वही सुरक्षा की दृष्टि से कावड़ मिले को देखते हुए उत्तराखंड बीजेपी दीपम सेठ ने कहा इनपुट्स हमारे पास लगातार आते रहते हैं इतना बड़ा यह धार्मिक आयोजन है और जैसा की सुरक्षा प्रदर्शन चल रहा है देश में तो यह अपने आप में इतनी बड़ी संख्या में जुटना लोगों का एक जगह वह अपने आप में एक वह सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील रहता है हमने सभी इनपुट्स को ध्यान में रखते हुए खड़े प्रबंध किए हैं।

हरिद्वार से अमन की रिपोर्ट