मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा प्रबंधन केंद्र, पूरे प्रदेश की स्थिति का लिया जायजा

देहरादून (आँचल कम्बोज ):- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में भारी बारिश के बाद तमाम जगहों पर आपदा के हालातों का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही भारी बारिश की स्थिति की जानकारी ली। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की भी सीएम धामी ने समीक्षा की। इसके साथ ही बंद सड़कों को शीघ्रता से खोलने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने मौसम विभाग के साथ समन्वय बनाकर मौसम की चेतावनी को गंभीरता के साथ लेते हुए जिला प्रशासन को सतर्क रहने और आमजन को समय पर जानकारी देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी को कहा है कि आवश्यक खाद्यान्न सामग्री और छोटे बच्चों के दूध इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके साथ-साथ दवाइयां की भी व्यापक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित कीजाए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिछले वर्ष बरसात के दौरान आपदा के हालातों से सबक लेते हुए इस वर्ष  सभी प्रबंध किए जाएं। वहीं प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि उत्तरकाशी की घटना के बाद वहां पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहे हैं इसके अलावा पूरे प्रदेश में आपदा प्रबंधन विभाग कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री धामी के दिशा निर्देशों के तहत सभी अधिकारी और कर्मचारी बेहतर काम कर रहे हैं।