वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की मैनुअल पुलिसिंग का दिखा कमाल- अवैध असलाह पिस्टल के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार।*

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की मैनुअल पुलिसिंग का दिखा कमाल- अवैध असलाह पिस्टल के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार।*
 *01 पिस्टल मय 08 जिंदा कारतुस बरामद।*

*उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ के द्वारा उत्तराखण्ड में विगत काफी समय से वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “विशेष अभियान” के अन्तर्गत ठोस कार्यवाही करने हेतु अपने मातहतों को कड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी सभी टीमों को उत्तराखण्ड़ के ईनामी और गैंगस्टर पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है* जिसके अनुक्रम में आज दिनांक 24-06-2025 को *एसटीएफ की टीम द्वारा* जनपद देहरादून के लक्ष्मण चौक क्षेत्र अन्तर्गत कोतवाली देहरादून से ऋषभ जैन पुत्र राकेश जैन निवासी म0 नं0 65 खुडबुडा मौहल्ला कोतवाली नगर जनपद देहरादून हाल पता 01लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर जनपद देहरादून को दिन दहाडे अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 24/06/25 को एसटीएफ की टीम को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति काली स्कूटी में कांवली रोड विचारानन्द मार्ग से अवैध अस्लाह लेकर कहीं जा रहा है। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए अनुसार विचारान्द मार्ग पर पहुँच कर काली रंग की स्कूटी से आते हुए व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया व उसकी नाम पता पूछने के साथ जामा तलाशी ली । मौक पर अभियुक्त के पास एक अवैध पिस्टल व 08 जिन्दा कारतूस बरामद हुए ।*

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
ऋषभ जैन पुत्र राकेश जैन निवासी म0 नं0 65 खुडबुडा मौहल्ला कोतवाली नगर जनपद देहरादून हाल पता 01लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर जनपद देहरादून ।

*गिरफ्तारी पुलिस टीमः-*
1. निरीक्षक अबुल कलाम
2. उ0नि0 दीपक मैठानी
3. अ0उ0नि0 संजय मेहरोत्रा
4. हे0का0 संजय कुमार
5. हे0का0 महेन्द्र नेगी
6. हे0का0 बृजेन्द्र चौहान
7. हे0का0 देवेन्द्र ममगाईं
8. हे0का0 महेन्द्र गिरी
9. हे0का0 जितेन्द्र सिंह
10. हे0का0 किशोर कुमार
11. का0 मोहन असवाल
12. का0 दीपक नेगी
13. का0 गोविन्द बल्लभ