उत्तराखंड बोर्ड 2025 का रिजल्ट घोषित,हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास

देहरादून : हाई स्कूल का रिजल्ट 90.87% रहा

छात्रों का 88.20%, छात्राओं का 93.25%

  • बागेश्वर के जतिन जोशी ने किया टॉप

500 में से 496 अंक लाकर 99.20% बनाए

  • टिहरी की कनकलता ने हाई स्कूल में दूसरा स्थान किया प्राप्त

500 अंकों में से 495 अंक की हासिल 99% रहा रिजल्ट

  • तीसरा स्थान उत्तरकाशी के दिव्यम व उधम सिंह नगर की दीपा जोशी ने किया हासिल

500 में से 494 अंक की हासिल 98.80% प्राप्त किए अंक

 


इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 106345 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

इंटरमीडिएट में 88518 परीक्षार्थी हुए सफल

इंटरमीडिएट का रिजल्ट रहा 86.20%

छात्रों का रिजल्ट 80.10% जबकि छात्रों का प्रतिशत 86.20%

इंटरमीडिएट में देहरादून की अनुष्का राणा में किया सर्वोच्च स्थान हासिल

500 में से 493 अंकों के साथ 98.60% बनाए

दूसरा स्थान देहरादून के केशव भट्ट और उत्तरकाशी की कोमल कुमारी ने किया हासिल

500 में से 489 अंकों के साथ 97.80% रहा दोनों का रिजल्ट

इंटरमीडिएट में तीसरा स्थान आयुष सिंह रावत ने क्या हासिल

500 में से 484 अंकों के साथ 96.80%