महंगाई की मार : गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा

( श्याम सुंदर यादव ) देश की आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। अब दिल्ली में 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी अब 503 रुपये की जगह 553 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने के कारण सरकार को मजबूरी में यह फैसला लेना पड़ा है।

इससे पहले जुलाई 2022 में भी सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए थे। इस बार की बढ़ी हुई कीमत से देश के करोड़ों लोगों को रसोई गैस खरीदने में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।