गोविंद घाट मोटर मार्ग पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर

जोशीमठ/चमोली : सिखों के पवित्र स्थल श्री हेमकुंड साहिब जी के धाम तक जाने वाला मुख्य पुल गोविंद घाट में पिछले माह भारी चट्टान टूटने के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चला था जिसके चलते भ्यूंडार पुलना गांव का संपर्क भी पूरी तरह से कट गया था हालांकि बाद में संबंधित विभाग के द्वारा ग्रामीणों के लिए पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक पुल का निर्माण कार्य किया गया और बड़ी बात तो यह है कि 25 मई को फिर एक बार श्री हेमकुंड साहिब जी के धाम के कपाट ग्रीष्मकालीन हेतु खोल दिए जा रहे हैं और ऐसे में गोविंद घाट से गुजरने वाला श्री हेमकुंड साहिब जी के धाम तक पहुंचने वाला मुख्य मोटर मार्ग पुल का निर्माण कार्य भी आजकल युद्ध स्तर पर चल रहा है बताया जा रहा है कि श्री हेमकुंड साहिब जी के धाम के कपाट खुलने से पूर्व में इस नव निर्माण गोविंद घाट के पास में बना मोटर मार्ग पुल का निर्माण कार्य पूरी तरह से संपन्न हो जाएगा जिसकी तैयारियों मैं आजकल संबंधित विभाग के द्वारा निर्माण कार्य जोरों शोरों पर चल रहा है,, यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े उसके लिए यह नवनिर्माण पुल बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार किया जा रहा है, हालांकि आज भी पुलना भ्यूंडार गांव के ग्रामीण वैकल्पिक पुल के सहारे ही आवाजाही कर रहे हैं,,,