चमोली : बीते बुधवार सुबह 10:00 बजे तकरीबन गोविंद घाट से गुजरने वाली “श्री हेमकुंड साहिब जी” के धाम और “भगवान लोकपाल धाम”,फूलों की घाटी तक जाने वाला मोटर मार्ग पुल भारी चट्टान टूटने के चलते क्षतिग्रस्त हो गया..वहीँ जिसके चलते भ्यूंडार और पुलना गांव का भी संपर्क पूरी तरह से कट गया ..अब इस गांव में सर्वप्रथम बिजली की संकट पैदा हो गई है और साथ ही साथ नेटवर्क की सुविधा भी पूरी तरह से चौपट हो चुके हैं और ग्रामीणों को यहां पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
बताते चलें कि इस वक्त गांव में चल रहे बीमार लोगों को यहां पर भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है, आवाजाही फिलहाल ठप हो चुकी है,ग्रामीणों ने सरकार से निवेदन किया है कि जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए और ग्रामीणों की जल्द मदद की जाए..