ज्योर्तिमठ/चमोली : ज्योर्तिमठ के अंतर्गत आने वाला सलूड डुंगरा गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क विगत तीन दिनों से भारी मालवा आने के चलते बंद पड़ी हुई है जिसके चलते सलूड डूंगरा गांव के ग्रामीण जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे है वहीँ आपको बताते दे कि यही मोटर मार्ग तकरीबन 5 ग्राम सभा को जोड़ती है सलूड , डूंगरा,डूंगरी, भरोशी, मोल्टा, पगनो, जिन गांव की टोटल आबादी तकरीबन 20 हजार से अधिक है वहीँ इसी को लेकर बड़ी घनी आबादी वाले गांव के बच्चों के बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही है जो बोल्ड के पेपर देने वाले बच्चे भी इस वक्त भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, ग्रामीण रोजमर्रा के समान को अपने कंधों पर उठाकर इतनी खतरनाक जगह से होकर अपने गंतव्य तक जैसे तैसे करके पहुंचा रहे हैं