रामनगर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करा

रामनगर : उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ियों को गाली देने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा अपने बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल लगातार घिरते हुए नजर आ रहे हैं तो वही सदन में मौजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी की चुप्पी को लेकर भी अब लोगों का रोष बढ़ने लगा है..

तो वही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर सोमवार को लखनपुर चुंगी पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहाड़ी राज्य के मंत्री हैं और ऐसे में उनके द्वारा इस प्रकार की बयान बाजी करना प्रदेश के लोगों का अपमान है उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इसे सहन नहीं करेगी जिस मंत्री की सोच यदि ऐसी होगी तो वह प्रदेश का विकास क्या करेगा उन्होंने कैबिनेट मंत्री से तत्काल इस्तीफा देने की मांग किया साथ ही इसके खिलाफ प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है..