सीएम धामी ने 72वें गौचर मेले का शुभारंभ करते हुए कई घोषणा की लेकिन इनमें जो एक अहम घोषणा थी वह जिलासू से सरणा मोटर मार्ग के निर्माण की थी, जिसके निर्माण के लिए उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और जन टीवी के ब्यूरो चीफ श्रीनिवास पंत पिछले कई वर्षो से संघर्ष करते आ रहे है , क्योंकि जन टीवी के ब्यूरो चीफ का गांव लिखवाड़ी भी इसी सड़क मार्ग पर है , 12 साल पहले बनी सड़क के डामरीकरण ना होने के चलते कई बार वरिष्ट पत्रकार ने जन प्रतिनिधियों से लेकर, संबंधित विभाग और अधिकारियों से सड़क के डामरीकरण करने की गुहार लगाई लेकिन नतीजा कुछ भी नही निकला क्योंकि सड़क के डामरीकरण के लिए जो सरकारी पत्रवाली थी वो पिछले 10 महीनो से चली आ रही थी और, सड़क निर्माण से लेकर डामरीकरण की प्रक्रिया में बस विभागवार फाइलों का ही तबादला हुआ लेकिन सालों के संघर्ष में आज वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास पंत को उस वक्त कामयाबी मिली जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौचर मेले के शुभारंभ के दौरान जिलासु से सारण हाई स्कूल तक सड़क के डामरीकरण करने की घोषणा की..
दरअसल वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास पंत ने अपने क्षेत्र की सड़क के डामरीकरण से संबंधित आवेदन पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज से लेकर प्रभारी मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री तक से गुजारिश की थी कि इस सड़क का डामरीकरण किया जाए, कई वर्षो के संघर्ष के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के द्वारा सड़क के डामरीकरण का अनुमानित व्यय तैयार कर डीपीआर रिपोर्ट को सचिव लोक निर्माण विभाग तक पहुंचने में श्रीनिवास पंत ने लगातार संघर्ष किया और मुख्यमंत्री से गुजारिश करते हुए जल्द से जल्द सड़क के डामरीकरण करने की मांग कर डाली जिसका नतीजा है कि आज मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की आवाम की समस्याओं का समाधान करने के मकसद से सड़क के डामरीकरण करने की घोषणा की है