उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय भाषा के संवर्धन को लेकर आहवान किया है.. वहीं प्रधानमंत्री के आहवान पर संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है यहां की भाषा बोली से लेकर के यहां की संस्कृति से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग लगाव है..जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के युवाओं महिलाओं से अपनी भाषा बोली के संवर्धन की बात की है उसका व्यापक असर पड़ेगा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का होगा इससे उन लोगों को प्रेरणा मिलती है..साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर यहां के स्थानीय भाषा के विकास के लिए लोगों को प्रेरणा मिलेगी..