चमोली :- “श्री बद्रीनाथ धाम” के कपाट इस वर्ष 17 नवंबर रात्रि 9 बज कर 7 मिनट पर शीतकालीन हेतु बंद कर दिए जा रहे हैं वहीँ आपको बता दें कि जैसे-जैसे कपाट बंद होने की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बद्रीनाथ धाम में हर दिन 10 हजार से अधिक तीर्थ यात्री भगवान बद्री-विशाल जी के दर्शन प्राप्त करने के लिए पहुंच रहे हैं..वही इस वर्ष भगवान बद्री विशाल जी के धाम में अब तक 1305831 कुल तीर्थ यात्री भगवान बद्री विशाल जी के दर्शन प्राप्त कर चुके हैं
वाही इसी क्रम में धाम में अब ठंड ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है सुबह शाम भगवान बद्री विशाल जी के धाम में काफी ठंड महसूस की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी तीर्थ यात्राओं की आस्था में कहीं भी कुछ भी कमी नजर नहीं आ रही है तीर्थ यात्री ठंड की परवाह न करते हुए घंटो घंटो तक भगवान “बद्री विशाल जी” के सिंह द्वार पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हुए अपने बारी के इंतजार में देखें जा रहे हैं जहां पर सभी तीर्थ यात्री भगवान बद्री विशाल जी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे है..