“मां गंगे” की डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा में विराजमान हो चुकी है

आज मां गंगे की डोली अन्नपूर्णा मंदिर से स्थानीय देवी डोली के साथ और आर्मी बैंड के साथ मुखवा मुखीमट में भैया दूज के अवसर पर शीतकालीन प्रवास मुखवा में पहुंच चुकी है मां गंगे के स्वागत के लिए तमाम ग्रामीण धूप बत्ती लेकर स्वागत किया और आज से सभी देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए शीतकालीन यात्रा मुखवा मुखीमट में मां गंगे के दर्शन प्राप्त होंगे जिससे की मां गंगे के जलसा के साथ हजारों की संख्या में यात्रीगण मौजूद रहे और इस अवसर पर मां गंगे मंदिर प्रांगण में आर्मी द्वारा बैंड की धुन के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ हुई और आज से ही यात्रियों में और स्थानीय लोगों ने दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं वही आज से क्षेत्र में और गांव में खुशी की लहर है..