देहरादून:
चार धाम यात्रा के लिए इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं हालांकि ज्यादा संख्या में लोगों का यहां पहुंचना सरकार के लिए चुनौती साबित हो रहा है। चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के कारण तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में ही रोका जा रहा है। इसके चलते हजारों यात्री ऋषिकेश हरिद्वार में फंसे हुए हैं। हालांकि श्रद्धालुओं को हो रही दिकत्तों का निवारण करने के लिए सरकार तमाम कोशिश कर रही है ।देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने इसको लेकर जानकारी दी उन्होंने कहा कि आप चार धाम में जो यात्रीगण आ रहे हैं उनके लिए पूरी तरीके से व्यवस्थाएं की जा रही है कोई भी बैकलॉग अब नहीं देखा जा रहा है बल्कि प्रतिदिन जो यात्री यहां पहुंच रहे हैं को चार धाम के लिए प्रस्थान भी कर रहे हैं।