चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के फर्जी रजिस्ट्रेशन, पुलिस अलर्ट

रूड़की:

चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओ के फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला प्रकाश में आने के बाद हरिद्वार पुलिस एक्टिव मोड पर है।सोमवार की दोपहर चिलचिलाती धूप में एसपी देहात स्वप्नकिशोर अचानक नारसन चेक पोस्ट पर पहुंचे तथा उन्होंने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को चेक किया हालांकि चेकिंग के दौरान कोई भी रजिस्ट्रेशन फर्जी नहीं पाया गया। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने  बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की गहनता से जांच की जा रही है जिन श्रद्धालुओं के पास रजिस्ट्रेशन नहीं है। उनको बॉर्डर से ही वापस लौट जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यात्रा में कोई परेशानी ना हो। इसके लिए चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करके ही यात्रा पर निकले ताकि किसी भी होने वाली परेशानी से बचा जा सके। फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आज दिन भर में 40 से अधिक श्रद्धालुओं को वापस भी लौटाया गया है।