उत्तराखंड में हालिया आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन जल्द शुरू होने जा रहा है।

देहरादून

 

उत्तराखंड में हालिया आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन जल्द शुरू होने जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि होटल मालिकों से लेकर गाइड और वाहन स्वामियों तक, सभी प्रभावितों को शीघ्र राहत मिले। इस संबंध में आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि टीम एक-एक स्थल पर जाकर सर्वेक्षण करेगी और यह प्रक्रिया एक से डेढ़ महीने में पूरी होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आजीविका से जुड़े नुकसान की भरपाई के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है और केंद्र सरकार से सकारात्मक आश्वासन भी मिल चुका है।