मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री Ram Mohan Naidu Kinjarapu से भेंट कर उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और राज्य के स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत हवाई अड्डों पर कियोस्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया, जिससे प्रदेश के उत्पादों को देश-विदेश में नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा हेतु हेली सेवाओं के सुचारू संचालन और देहरादून एयरपोर्ट के 24 घंटे संचालन के लिए भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। साथ ही, गौचर और चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टियों के विकास और नई एयर कनेक्टिविटी जैसे दिल्ली–पिथौरागढ़ मार्ग पर सकारात्मक पहल की गई। इन प्रयासों से श्रद्धालुओं, पर्यटकों और प्रदेशवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।