देहरादून पुलिस ने सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास निर्माणाधीन मकान में हुए 68 वर्षीय केयरटेकर जर्रार अहमद हत्याकांड का खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों प्रवीन रावत उर्फ अमन और पवन कुमार (दोनों 19 वर्ष, निवासी राजपुर क्षेत्र) को ऑर्चिड पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और चोरी-चकारी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। 27 अगस्त की रात वे चोरी की नीयत से निर्माणाधीन मकान में घुसे और मृतक की जेब से मोबाइल फोन व 650 रुपये निकाल लिए। इसी दौरान मृतक जाग गया और विरोध करने लगा तो आरोपियों ने पास पड़े लोहे के सरिये से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों मोबाइल और पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त लोहे का सरिया बरामद कर लिया है। इस खुलासे में थानाध्यक्ष राजपुर शैकी कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम की अहम भूमिका रही।