देहरादून
हाल ही में उत्तर प्रदेश में झांकुर बाबा गैंग के अवैध धर्मांतरण का पूरा नेटवर्क सामने आने के बाद उत्तराखंड से भी इसके तार जुड़ते नजर आए, जिसके चलते धार्मिक स्वतंत्रता के कानून की सख्ती की जरूरत पड़ी। जिसको लेकर सरकार ने संशोधित कानून को और सख्त करते हुए विधानसभा के मानसून सत्र से पारित करवा लिया है। विधानसभा सत्र में पारित इस कानून की महत्ता पर बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने भी कहा कि अक्सर महिलाएं ऐसे ढोंगियों का सॉफ्ट टारगेट रहती हैं इन्हीं को रोकने के उद्देश्य से इस कानून को और सख्त किया गया है, जिससे ऐसे ढोंगियों पर शिकंजा और कड़ा हो सके। जिसपर प्रदेश सरकार ने पहले ही कानून बनाया है और अब इसको और सख्त किया गया है।