पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड में मानसून ने एक बार फिर से गति पकड़ ली है

देहरादून

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड में मानसून ने एक बार फिर से गति पकड़ ली है, प्रदेश जहाँ हाल ही में आयी उत्तरकाशी के धराली में आयी आपदा से पीड़ित है वही देर रात प्रदेश के चमोली जिला के थराली क्षेत्र में भी बादल फटने से बड़ी तबाही सामने आयी है जिसको लेकर धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली ने बताया की पिछले काफी समय से उत्तराखण्ड में भारी नुकसान बादल फटने से हुआ है साथ ही बरसात के कारण लगातार घटनाये होती जा रही है, जिसके लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है, आपदा के बाद परिस्तिथियों से निपटने व भविष्य में राहत व बचाव को लेकर सरकार प्रयासरत हैं व चिंतन कर रही है, साथ ही उन्होने बताया की पिछले आठ वर्षों से वह विधायक के पद पर कार्य कर रहे है और हर वर्ष कही नही कही सुधार देखने को मिला है, बरसात आने से पहले ही सुधार कर दिया जाता है, आई एस बी टी, कारगी, भारुँवाला, मोथरोवाला सभी जलभराव वाले क्षेत्रो में दिक्कते कम देखने को सामने आयी है, यह कहा जा सकता है की सरकार सही दिशा में कार्य कर रही है और शीघ्र ही देहरादून को जलभराव जैसी समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा।