बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव फायरिंग कांड के तीन आरोपी लखीमपुर से गिरफ्तार, पिस्तौल-कारतूस बरामद

नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत तीन अपराधियों को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के भीरा कस्बे से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंद्वी गुट पर पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस वारदात में एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी।

घायल महेंद्र सिंह बिष्ट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम ने उन्हें लखीमपुर के भीरा कस्बे से दबोचा।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 बोर का अवैध पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक संदिग्ध थार गाड़ी भी बरामद की है। आरोपियों को लखीमपुर में एक मेडिकल स्टोर के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।