मूसलाधार बारिश से गौंडार गांव से करीब एक किमी आगे बणतोली के समीप सहढुंगीधार में भारी भूस्खलन से मद्महेश्वर पैदल मार्ग लगभग 40 मीटर तक ध्वस्त हो गया है।
मूसलाधार बारिश से द्वितीय केदार मद्महेश्वर को जोड़ने वाला पैदल मार्ग बणतोली के समीप 40 मीटर ध्वस्त हो गया। यहां फंसे करीब 153 यात्रियों को एसडीआरएफ की टीम ने रस्सियों के सहारे रेस्क्यू किया और गौंडार गांव पहुंचाया।
इसके बाद यात्री रांसी गए और गंतव्य को रवाना हुए। अब पैदल रास्ता ध्वस्त होने से यात्रा भी ठप हो गई है। विधायक आशा नौटियाल ने लोनिवि को जल्द वैकल्पिक पैदल मार्ग निर्माण कर दो दिन में यात्रा शुरू करने के निर्देश दिए।