सप्ताह भर की मूसलधार बारिश के बाद मानसून में आई धीमी गति, बारिश में कमी की उम्मीद

उत्तराखंड में पिछले सप्ताह भर से जारी मूसलधार बारिश अब आज (सोमवार) से धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। मानसून के प्रभाव में कमी आने से प्रदेश में बारिश में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश और मैदानी क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 अगस्त को पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। आगामी दिनों में 21 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ रोहित थपलियाल ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन का असर अब कम हो गया है, जिसके कारण प्रदेश में मानसून धीमा पड़ा है, जिससे बारिश में राहत मिल सकती है।

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश रविवार दोपहर को रुकने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की। देहरादून में सुबह की भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव देखा गया। कीचड़ और सड़कों के गड्ढों के कारण राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोपहर बाद मौसम खुलने और धूप खिलने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली।