विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने भराड़ीसैंण विधानभवन परिसर का निरीक्षण किया

गैरसैंण (भराड़ीसैंण), उत्तराखंड

आज विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित विधानभवन परिसर एवं सभामंडप का निरीक्षण किया

उनके साथ विधानसभा सचिवालय के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के सफल संचालन के लिए तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी तैयारियाँ समय से पूरी कर ली जाएं।इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा परिसर की सफाई, तकनीकी व्यवस्थाएं, सुरक्षा व्यवस्था और विधायकगण के बैठने की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।

उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त से गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी प्रमुख नेता गैरसैंण पहुँच चुके हैं।