उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज गैरसैंण (भराड़ीसैंण) पहुंचे, जहां वे 19 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेंगे। उनके आगमन के साथ ही भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।मुख्यमंत्री के साथ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है और प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है।इस बार का मानसून सत्र कई मायनों में अहम माना जा रहा है। सरकार जहां अपने विकास कार्यों और नीतियों को सदन के पटल पर रखने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष भी कई ज्वलंत मुद्दों को उठाने का संकेत दे चुका है।
बताया जा रहा है कि सत्र के दौरान भ्रष्टाचार, महंगाई, आपदा प्रबंधन, और बेरोजगारी जैसे विषयों पर तीखी बहस होने की संभावना है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी, विपक्ष के नेता और तमाम विधायक भी भराड़ीसैंण पहुंच चुके हैं। आगामी सत्र के लिए रणनीतिक बैठकें भी शुरू हो गई हैं।