रुड़की :रुड़की गंगनहर कोतवाली में ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप मच गया। वही युवक तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसकी परिजन काफी तलाश कर रहे थे वही आज पुलिस को सूचना मिली कि सालियर बाईपास के पास एक गड्ढे में शव पड़ा मिला है सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनो का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। शव पॉलीथिन में लिपटा हुआ मिला है और गले में रस्सी का फंदा मिला है जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है।
वही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के पीछे की वजह क्या है और इसमें कौन लोग शामिल हैं इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।