चंपावत :चंपावत नगर पालिका सभागार में आगामी गोल्ज्यू महोत्सव को लेकर नगर क्षेत्र के व्यापारियों व वह जनप्रतिनिधियों के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इस वर्ष से होने वाले गोल्ज्यू महोत्सव को लेकर चर्चा की गई। साथ ही इस वर्ष महोत्सव को भव्य रूप से मनाने पर चर्चा की गई।
रविवार को चंपावत नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमा पाण्डे की अध्यक्षता में गोल्ज्यू महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के व्यापारियों के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व सभासदों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लोकल के उत्पादों में मेले में प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ एपन, लौह उत्पाद, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से निर्मित उत्पादों को प्राथमिक दी जाएगी।
इस दौरान बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। कहा कि सभी लोग मेले को भव्य रूप से बनाने में सहयोग करेंगे नगर पालिका अध्यक्ष रीमा पांडे ने कहा महोत्सव को भव्य रूप दिया जाएगा जल्द महोत्सव की तारीख का ऐलान किया जाएगा तथा महोत्सव के शुभारंभ के लिए क्षेत्रीय विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि जो दुकान आवंटन करने की समय सीमा और दुकान लगाने के दौरान जो टैक्स रहेगा वो पहले तय हो जाए। जिससे व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।