सुरेश्वरी देवी मंदिर का मुख्य मार्ग बाधित, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए लगी रोक

हरिद्वार:

पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण सिद्ध पीठ मां सुरेश्वरी देवी का मुख्य मार्ग बाधित हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा में दिक्कतें आ रही हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरेश्वरी देवी मंदिर के रास्ते पर जाने पर रोक लगा दी है।

फिलहाल केवल दोपहिया वाहनों को मंदिर तक जाने की अनुमति दी जा रही है। बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बारिश के बाद ही मार्ग की मरम्मत कर इसे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

मंदिर समिति के मंत्री आशीष मारवाड़ी ने बताया कि मुख्य मार्ग पर बारिश के कारण रेत आ गई है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। मंदिर समिति की ओर से समय-समय पर मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बड़ी गाड़ियों का मंदिर तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि नवरात्रि से पहले इस रास्ते को फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें।