रामनगर में निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन के बरसात के पानी को लेकर लोगों ने किया हंगामा

रामनगर:
वर्तमान में रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य करने वाली संस्था द्वारा रोडवेज परिसर में बरसात के पानी के निकासी को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है जिससे बरसात के दौरान जहां एक और इस पानी से रोडवेज परिसर में जल भराव होने के कारण यात्रियों एवं कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है तो वही मंगलवार की रात से लगातार हुई बारिश के बाद रोडवेज परिसर में इस पानी की निकासी पास में एक सड़क पर कर दी गई जिससे बुधवार को बरसात का पानी सड़क पर आने के बाद यहां रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वही स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशान हालत में दिखे सड़क पर पानी का बहाव तेज होने के कारण कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए इसके बाद इस क्षेत्र में रहने वाले कई लोग रोडवेज परिसर पहुंचे जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटते हुए मौके पर एसडीएम राहुल शाह तहसीलदार कुलदीप पांडे को बुलाया इसके बाद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि ठेकेदार को ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वन परिसर का पानी भी रोडवेज परिसर से गुजरता है जिस कारण बरसात के दौरान यह समस्या उत्पन्न हो रही है उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी वन परिसर में ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए गए साथ ही एसडीएम ने बताया कि रामनगर में कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति होने से लोगों को परेशानी हो रही है इसके लिए सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेनेज प्लान तैयार किया जा रहा है जिसके बाद अब यह समस्या उत्पन्न नहीं होगी।