सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण निर्णय के विरोध में भारत बंद, हरिद्वार में जोरदार प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

हरिद्वार:

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर हाल ही में दिए गए निर्णय के विरोध में अनुसूचित जाति,जनजाति, और अन्य राजनीतिक संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया। इस बंद के तहत हरिद्वार जिले में भी विभिन्न संगठनों द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन किए गए। हरिद्वार जिले में कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर भवन पहुंचकर जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के प्रति अपनी असहमति व्यक्त की गई और आरक्षण व्यवस्था को बरकरार रखने की मांग की गई। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि उन्हें विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जिसे मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, और राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा प्रदर्शन को देखते हुए हरिद्वार जिले में पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जिले भर में संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।भारत बंद के दौरान हरिद्वार में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन संगठनों के आक्रोश को देखते हुए भविष्य में स्थिति गंभीर हो सकती है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।